स्वार्थ में अब आजकल डूबा है ऐसा आदमी |
बन गया है ख़ुद-ब-ख़ुद व्यापार जैसा आदमी |
भूल नैतिकता को, डूबा आकंठ भ्रष्टाचार में,
है बनाने में जुटा पैसा ही पैसा आदमी ||
----- डॉo अशोक मधुप
हिंदी के सुधी पाठकों के लिए प्रतिष्ठित कवि-गीतकार-ग़ज़लकार-अभिनेता एवं ज्योतिष विशेषज्ञ डॉo अशोक मधुप के गीत, ग़ज़ल, मुक्तक एवं कविताओं का अनूठा संग्रह |
0 comments:
Post a Comment